• 07/04/2024

केजरीवाल के लिए सामूहिक उपवास शुरू, आम आदमी पार्टी का नया कैंपेन, विदेश तक होगा अनशन

केजरीवाल के लिए सामूहिक उपवास शुरू, आम आदमी पार्टी का नया कैंपेन, विदेश तक होगा अनशन

आबकारी घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने देशभर में सामूहिक उपवास शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ कैंपेन के तहत देशभर में सामूहिक उपवास शुरू किया है। इसकी शुरुआत दिल्ली के जंतर-मंतर से हुई।

आप पार्टी की ओर से सभी लोगों से अपील की गई थी कि वो केजरीवाल के लिए चलाए गए इस आंदोलन का हिस्सा बनें।देश के 25 राज्यों की राजधानी, जिला और ब्लॉक मुख्यालय, गांव व कस्बों में उपवास किया जा रहा है। इसके अलावा विदेश में यूएस के न्यूयार्क, बोस्टन, लॉस एंजिल्स, वाशिंगटन डीसी, कनाडा में टोरंटो, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, यूके में लंदन समेत अन्य जगहों पर भी उपवास की तैयारी है।

व्हाट्सएप नंबर भी हुआ जारी 

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ कैंपेन के फर्स्ट फेज को 29 मार्च लॉन्च किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ”मैं आपको एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं। वॉट्सऐप नंबर 8297324624 है। हम एक अभियान शुरू कर रहे हैं जिसका नाम ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ है।

सुनीता केजरीवाल ने कहा था कि इस नंबर पर आप अपने केजरीवाल को आशीर्वाद, दुआएं और प्रार्थनाएं भेज सकते हैं। कोई और भी संदेश देना चाहें तो वो भी दे सकते हैं। कुछ और भी अगर कहना है या कुछ भी मन में आए तो इस नंबर पर भेज दीजिए। हर परिवार का हर सदस्य लिखकर भेजे, आपका मैसेज पढ़कर उनको बहुत अच्छा लगेगा। आपका एक-एक मैसेज उन तक पहुंचेगा।