• 14/04/2023

CM को CBI का नोटिस: शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की बारी, सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, ये है आरोप!

CM को CBI का नोटिस: शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की बारी, सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया, ये है आरोप!

Follow us on Google News

शराब घोटाला मामले में सीबीआई की टीम अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। CBI ने केजरीवाल को नोटिस जारी कर 16 अप्रैल को तलब किया है।

CBI ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 16 अप्रैल की सुबह 11 बजे दफ्तर बुलाई है। इससे पहले मामले में सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सिसोदिया दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। अब इस मामले में CBI ने पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को बुलाया गया है।

केजरीवाल पर ये है आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने शराब घोटाले में शामिल आरोपियों से बातचीत की थी। इसके साथ ही आप संयोजक पर यह भी आरोप है कि उन्होंने शराब व्यापारियों को दिल्ली में शराब व्यापार के लिए प्रोत्साहित किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई का कहना है कि केजरीवाल को लेकर उन्होंने कई सबूत इकट्ठा किए हैं।

आप की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मामले में आम आदमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि जिस दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी के दोस्त की कंपनी में लगा हुआ लाखों-करोड़ का काला धन दरअसल, पीएम मोदी का पैसा है उसी दिन मैंने अरविंद जी से कह दिया था कि अगला नंबर अब आपका होगा। ये लोग (CBI) सारी जतन करेंगे पीएम मोदी के भ्रष्टाचार को दबाने के लिए।

आप नेता ने आगे कहा कि केजरीवाल जी कीउसी बात के बाद मोदी जी ने उनके खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया और आज सीबीआई का समन आ गया। केजरीवाल की लड़ाई सीबीआई के समन से नहीं रुकेगी। 16 तारीख को अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने की जो साजिश आपने रची है, इस साजिश से केजरीवाल की आवाज रुकने वाली नहीं है।

आप नेता संजय सिंह ने  दावा किया है कि सीएम केजरीवाल पर यह कार्रवाई पीएम पर सवाल उठाने के बाद की गई है। इस साजिश से न अरविंद केजरीवाल, न आम आदमी पार्टी, न पार्टी का एक भी नेता और कार्यकर्ता न झुकने वाले हैं न डरने वाले हैं। केजरीवाल भी पहले भी आपसे लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।