- 05/07/2024
Breaking: रिश्वत लेते महिला टीआई रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिस अफसर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिला अफसर का नाम वेदवती दरियो है। जो कि दहेज प्रताड़ना के मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की थी।
महिला अफसर ने पीड़ित प्रीति बंजारे से पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के नाम पर 50 हजार रिश्वत की डिमांड की थी। जिसके बाद उसके साथ 35 हजार रुपये देने का सौदा तय हुआ।
प्रार्थी की शिकायत पर एसीबी ने मामले की तस्दीक की। शुक्रवार सुबह प्रीति बंजारे पैसे लेकर महिला थाना टीआई वेदवती दरियो के पास पहुंची। लेकिन पैसा कम होने की वजह से उसने उसे शाम को पूरे पैसे लेकर आने के लिए कहा। उसी दौरान एसीबी की टीम ने महिला थाना टीआई वेदवती दरियो को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।





