- 02/02/2023
अडानी इंटरप्राइजेज ने FPO किया रद्द, निवेशकों को लौटाए जाएंगे पैसे, अमीरों की लिस्ट में 15 वें नंबर पर पहुंचे Gautam Adani


हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार तेज गिरावट जारी है। बुधवार 1 फरवरी को तकरीबन 30 फीसदी की गिरावट के बाद अडानी ग्रुप ने देर रात अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) रद्द दिया है। 27 जनवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था। शेयर में गिरावट के बाद 1 फरवरी 2023 को कंपनी ने अपने निदेशक मंडल की बैठक में FPO वापस लेने का फैसला लिया।
इसलिए लिया वापस
अडानी ग्रुप का 20,000 करोड़ का FPO 27 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 31 जनवरी को बंद हुआ। इसका प्राइस बैंड 3,112-3,276 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। बुधवार को अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर गिरकर 2,179.75 पर बंद हुआ था। शेयर में आई जबरदस्त गिरावट के कारण ही अडाणी ग्रुप ने FPO वापस लेने का फैसला लिया है।
निवेशकों का हित सर्वोपरि- अडानी
FPO रद्द करने के बाद गौतम अडानी ने अपने बयान का एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते स्टॉक में हुए उतार-चढ़ाव के बावजूद कंपनी के बिजनेस और उसके मैनेजमेंट में आपका भरोसा हमारे लिए आश्वासन देने वाला है। मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है। निवेशकों को संभावित नुकसान से बचाने के लिए हमने FPO वापस ले लिया है। बोर्ड ने महसूस किया कि FPO के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा। भविष्य में होने वाले किसी फाइनेंशियल लॉस से इन्वेस्टर्स को बचाने के लिए बोर्ड ने तय किया है कि इस FPO के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे। हमारे इस फैसले से हमारे मौजूदा ऑपरेशंस और भविष्य की हमारी योजनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
15 वें नंबर पर लुढ़के
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयर में तेजी के साथ गिरावट देखी जाने लगी है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में बुधवार 1 फरवरी को 1 ही दिन में 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के आने से पहले गौतम अडाणी की कुल संपत्ति करीब 120 अरब थी। अब इसमें 45 अरब रुपये की गिरावट आ चुकी है। सितंबर में गौतम अडाणी 155 अरब रुपये की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। इस गिरावट के बाद गौतम अडाणी अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 9वें नंबर पर आ गए हैं।