• 04/02/2023

अडानी ग्रुप के समर्थन में खुलकर आया RSS, मुखपत्र में कहा- मकसद पूरा करने प्लानिंग के साथ रिपोर्ट बनाई

अडानी ग्रुप के समर्थन में खुलकर आया RSS, मुखपत्र में कहा- मकसद पूरा करने प्लानिंग के साथ रिपोर्ट बनाई

Follow us on Google News

अडानी ग्रुप के ऊपर स्टॉक में हेरफेर, अकाउंटिंग धोखाधड़ी, शैल कंपनियां, मनी लॉन्ड्रिंग जैस गंभीर आरोप लगे हैं। देशी विदेशी शेयर मार्केट से लेकर संसद तक हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष अडानी के खिलाफ लगे आरोपों पर जेपीसी जांच की मांग कर रहा है। इन सबके बीच अडानी के लिए एक राहत भरी खबर आई है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अडानी के पूरे समर्थन में उतर आया है। संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर ने Decoding the hit job by Hindenburg against Adani Group नाम से एक आर्टिकल छापा है । जिसमें हिंडनबर्ग रिपोर्ट को एक तरह से सुनियोजित साजिश बताया गया है।

ऑर्गेनाइजर में कहा गया है कि अडानी ग्रुप पर हमले की पटकथा जनवरी 2023 नहीं बल्कि 2016- 17 में ऑस्ट्रेलिया में रची गई थी। गौतम अडानी को बदनाम करने और उनकी छवि खऱाब करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई NGO ने एक वेबसाइट चलाई है। इस वेबसाइट का नाम adaniwatch.org है। उसके जरिए इसका मकसद पूरा करने की कोशिश की जा रही है। अब अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट पूरी प्लानिंग के तहत बनाई गई है।

आपको बता दें अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। रिपोर्ट के बाद की कंपनियों के शेयरों में सुनामी आ गई है। ग्रुप की कंपनियों के शेयर लगातार तेजी से गिर रहे हैं इसक साथ ही गौतम अडानी की नेटवर्थ भी तेजी से कम हो रही है। रिपोर्ट की वजह से उनके 100 बिलियन डॉलर डूब गए हैं।अमीरों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे अडानी अब टॉप 20 की सूची से बाहर हो गए हैं। वहीं दुनिया की बड़ी रेटिंग एजेंसी एसएंडपी यानी स्टैंडर्ड एंड पूअर ने अडानी ग्रुप की दो कंपनी अडानी पोर्ट्स और अडानी इलेक्ट्रिसिटी के आउटलुक को स्टेबल से घटाकर निगेटिव कर दिया है।