• 14/07/2022

लंबी दूरी की इन दो ट्रेन में मिली अतिरिक्त कोच की सुविधा

लंबी दूरी की इन दो ट्रेन में मिली अतिरिक्त कोच की सुविधा

Follow us on Google News

रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली 02 जोड़ी गाड़ियों में स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें गाड़ी संख्या 12851ध्12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12851-12852 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस में बिलासपुर से दिनांक 17 जुलाई से उपलब्ध रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12853-54 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12853-54 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस में दुर्ग से दिनांक 14, 15 एवं 16 जुलाई को उपलब्ध रहेगी ।

कल 7 घंटे रीशेड्यूल रहेगा कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस –

दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद में तीसरी लाइन विद्युतीकरण के फलस्वरुप काजीपेट-बल्लारशाह स्टेशनों के मध्य अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। जिसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। दिनांक 12 जुलाई 2022 को गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर कोरबा परिवर्तित मार्ग काचीगुड़ा निजामाबाद जंक्शन पेडापल्ली जंक्शन होते हुए कोरबा देरी से आने के कारण दिनांक 14 जुलाई 2022 को कोरबा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12252 कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस को कोरबा से 7 घंटे रीशेड्यूल कर 15 बजकर 05 मिनट पर रवाना किया जाएगा।

लंबे समय से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत संचालित होने वाली तथा गुजरने वाली यात्री गाड़ियों के रद्द होने तथा गंतव्य से पहले समाप्त करने से यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने अब जाकर इस पर ध्यान देना शुरू किया है। कुछ दिनों पूर्व ही दैनिक यात्रियषें की भारी मांग पर अब जाकर कुछ लोकल और पैसेंजर गाड़ियों को फिर से शुरू किया गया है। इसी तरह लंबी दूरी की कई गाड़ियों का पुनः संचालन किया जा रहा है। खासकर उत्तरप्रदेश तथा बिहार तथा नई दिल्ली रूट की गाड़ियों के पुनः संचालन से यात्रियों ने राहत की सांस ली है। वहीं दैनिक यात्रियों के लिए लोकल और पैसेंजर गाड़ियों को शुरू कर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया है। इसी तरह अब लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान कर रही है।

इसें भी पढ़ें-मूसलाधार बारिश से बस्तर के इन इलाकों में मचा हाहाकार