• 31/05/2025

सेना को नालायक-निकम्मा कहने वाले अफरीदी का केरल के लोगों ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

सेना को नालायक-निकम्मा कहने वाले अफरीदी का केरल के लोगों ने किया स्वागत, सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

दुबई में रहने वाले केरल समुदाय को सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब अफरीदी ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विवादास्पद बयान दिए थे। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसके जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था।

क्या है वायरल वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखा कि जैसे ही अफरीदी मंच पर पहुंचे, सांस्कृतिक कार्यक्रम रुक गया और केरल समुदाय के लोग “बूम बूम” के नारों के साथ उनका स्वागत करने लगे। मंच से अफरीदी ने कहा, “मुझे भारत, खासकर केरल का खाना बहुत पसंद है।” उन्होंने मजाक में कहा, “हो गया बूम बूम।”

क्या था अफरीदी का विवादित बयान?

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर अफरीदी ने पाहलगाम हमले को लेकर भारत पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, “भारत में पटाखे भी फूटें, तो इल्जाम पाकिस्तान पर लगता है।” भारतीय सेना की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “कश्मीर में 8 लाख फौज है, फिर भी ऐसा हुआ। इसका मतलब तुम नालायक और निकम्मे हो, लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते।” उन्होंने भारतीय मीडिया को “बॉलीवुड ड्रामा” करार दिया और भारतीय क्रिकेटरों पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली थी।

सोशल मीडिया पर आक्रोश

वायरल वीडियो पर एक एक्स यूजर ने लिखा, “पाहलगाम हमले और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले अफरीदी का दुबई में मलयाली समुदाय ‘बूम बूम’ कहकर स्वागत करता है। कितना शर्मनाक!” एक अन्य यूजर ने कहा, “देशभक्ति को ठेंगा! केरल जैसे शिक्षित राज्य से ऐसी उम्मीद नहीं थी।” तीसरे यूजर ने लिखा, “देश के प्रति ऐसी बेवफाई? यह अपमानजनक है।”

अफरीदी का स्वागत उस समय हुआ, जब उनके हालिया बयानों ने भारत में तीव्र प्रतिक्रिया उत्पन्न की थी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे देश के प्रति असंवेदनशीलता करार दिया, खासकर पाहलगाम हमले के बाद, जिसमें भारत ने निर्णायक कार्रवाई की थी। यह घटना भारत-पाक तनाव और सोशल मीडिया पर देशभक्ति की भावनाओं को और भड़काने वाली साबित हुई है।