- 24/01/2024
Breaking: कांग्रेस को बंगाल के बाद अब इस राज्य में भी झटका, इस पार्टी ने भी अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान


Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के बाद अब आम आदमी प्राटी ने भी कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। AAP ने भी पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
AAP नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि बुधवार को कहा कि पंजाब में कांग्रेस के साथ हमारा कुछ नही है। उन्होंने कहा, ”पंजाब में 13 लोकसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी ने करीब 40 उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए हैं। पार्टी 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के लिए सर्वे करवा रही है।”
इसके साथ ही भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकसभा सीटों को 14 भी कर सकती है,क्योंकि 1 सीट चंडीगढ़ भी है।
प. बंगाल में कांग्रेस को झटका
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका देते हुए राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बैनर्जी ने बुधवार कहा कि राज्य में हम अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
ममता ने टीएमसी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस) सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू में ही इसे नकार दिया। हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’’