- 06/11/2023
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच अमेरिका ने उतारी परमाणु पनडुब्बी
इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। हमास के हमले से इजराइल में अब तक 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं इजराइली सेना के गाजा पट्टी में बमबारी से मौत का आंकड़ा 10 हजार तक पहुंच गया है। इरान की धमकी के बाद इजराइल पर लेबनान के हिजबुल्ला के हमले का खतरा बढ़ गया है। इन सबके बीच अब अमेरिका ने भी एंट्री ले ली है। अमेरिका ने अपनी एक पनडुब्बी पश्चिमी एशिया में उतार दी है।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें एक सबमरीन मिस्र के काहिरा स्थित अल-सलाम ब्रिज के नीचे से गुजरती नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ ही सेंट्रल कमांड ने कहा कि 5 नवंबर को ही ओहियो श्रेणी की पनडुब्बी अमिरीकी सेंट्रल कमांड वाले क्षेत्र की जिम्मेदारी वाले स्थान में पहुंच गई है।
सीएनएन के मुताबिक अमेरिका ने पश्चिमी एशिया में गाइडेडे मिसाइल सबमेरीन भेजी है। अमेरिका के इस कदम को लेकर माना जा रहा है कि ईरान और उसके समर्थित संगठनों को इजराइल-हमास जंग के बीच में न कूदने की सीधी चेतावनी है। अमेरिका पहले ही अपने कुछ युद्धपोतों को पश्चिमी एशिया में उतार दिया है।
On November 5, 2023, an Ohio-class submarine arrived in the U.S. Central Command area of responsibility. pic.twitter.com/iDgUFp4enp
— U.S. Central Command (@CENTCOM) November 5, 2023