• 15/11/2022

TET की परीक्षा में अमित शाह को 93, ममता बैनर्जी को 92 अंक मिले, रिजल्ट आने पर मचा हडकंप

TET की परीक्षा में अमित शाह को 93, ममता बैनर्जी को 92 अंक मिले, रिजल्ट आने पर मचा हडकंप

Follow us on Google News

शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) का जैसे ही रिजल्ट घोषित किया गया और मेरिट लिस्ट सामने आई हर कोई चौंक गया। चौंकने की वजह मेरिट लिस्ट में घोषित परिणाम की मेरिट लिस्ट में अमित शाह, ममता बैनर्जी, शुभेन्दु अधिकारी जैसे कई नेताओं का नाम शामिल होना है। मामला सामने आने के बाद जमकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मामला पश्चिम बंगाल का है। पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) ने शुक्रवार को क्वालीफाई करने वाले 1 लाख 25 हजार उम्मीदवारों का नाम जारी किया। इसके साथ ही उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड भी जारी किया गया। बोर्ड ने आधिकारिक परिणाम जारी करते हुए अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया। वेबसाइट में रोल नंबर 075020639 में अमित शाह का नाम दर्ज है, जिन्हें 93 नंबर मिला है। उनका नाम OBC कटैगरी में शामिल है।

इसे भी पढ़ें : इस हत्याकांड में संघ प्रचारक सहित RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्र कैद की सजा, ये है मामला 

वहीं ममता बैनर्जी को 92, अभिषेक बनर्जी को 95 नंबर मिले है। वहीं टीएमसी से अलग होकर बीजेपी में शामिल होने वाले शुभेन्दु अधिकारी को 100 अंक मिले हैं। इन उम्मीदवारों में घाटाले के आरोप में जेल में बंद TMC नेता पार्थ चटर्जी और पुष्पा का भी नाम है। इनके अलावा और भी कई नेताओं का क्वालीफाई कैंडिडेट की लिस्ट में नाम है।

इसे भी पढ़ें : 9वीं पास पति ने पत्नी को कराई ग्रेजुएशन तक पढ़ाई; डिग्री मिलते ही कहा- अनपढ़ के साथ नहीं रहना, फिर हुआ ऐसा कि…

जैसे ही वेबसाइट में लिस्ट जारी की गई। उसमें आए नाम देखने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बोर्ड अध्यक्ष गौतम पाल ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को बदनाम करने के लिए राजनीतिक मकसद से यह सारा विवाद खड़ा किया गया है।

इसे भी पढ़ें : बीजेपी के EX CM ने अपनी ही पार्टी की दो सरकारों की खोली पोल, कहा- यहां कमीशन दिए बिना कुछ नहीं होता