• 18/03/2023

VIDEO: अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध, हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ निकाली रैली

VIDEO: अमित शाह के बस्तर दौरे का विरोध, हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीणों के साथ निकाली रैली

Follow us on Google News

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे का नक्सलियों ने विरोध किया है। सुकमा के नक्सल प्रभावित इलाके एतराजपाड़ में माओवादियों ने ग्रामीणों की एक बड़ी सभा ली। जिसमें शाह के बस्तर दौरे का विरोध किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में हथियारबंद वर्दीधारी नक्सली भी मौजूद थे। जिसका एक वीडियो सामने आया है।

वीडियो में रैली निकाल रहे ग्रामीणों के साथ ऑटोमेटिक हथियारों से लैस नक्सली भी जाते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली अमित शाह के बस्तर दौरे के साथ ही हवाई बमबारी का विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही नक्सलियों ने एक ऑडियो बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने शाह के बस्तर दौरे पर विरोध जताया है।

आपको बता दें केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शाह जगदलपुर के करणपुर में स्थित CRPF हेडक्वार्टर में मनाए जा रहे सीआरपीएफ के 84 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Also Read: जज बर्खास्त: CG में पदस्थ इस जज को किया गया बर्खास्त, आदेश जारी

दो महीना पहले भी अमित शाह छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर कोरबा आए थे। उस दौरान उन्होंने साल 2024 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने की बात कही थी। शाह के दौरे के बाद फोर्स ने तेलंगाना और बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया था और सीमावर्ती क्षेत्रों में एयर स्ट्राइक की थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक में तेलंगाना की ग्रेहाउंड फोर्स ने नक्सली कमांडर हिड़मा को मार गिराए जाने का दावा किया था।

Also Read: लोकसभा के लाइव टेलीकास्ट का ऑडियो 20 मिनट के लिए हुआ म्यूट, कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- ये लोकतंत्र है ?