• 07/07/2022

अमरावती हत्याकांड के आरोपी NIA की कस्टडी में, जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा- आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के हैं सबूत

अमरावती हत्याकांड के आरोपी NIA की कस्टडी में, जांच एजेंसी ने कोर्ट में कहा- आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के हैं सबूत

Follow us on Google News

मुंबई। अमरावती हत्याकांड मामले में मुंबई कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को 15 जुलाई तक एनआईए (NIA) की हिरासत में भेज दिया है। एनआईए अब सभी आरोपियों से पूछताछ करेगी।

इससे पहले आरोपियों को अमरावती से मुंबई लाया गया था। जहां एनआईए ने उन्हें एनआईए कोर्ट में पेश किया। जांच एजेंसी ने न्यायालय से सभी आरोपियों की 15 दिन की कस्टडी मांगी। एनआईए ने दलील दी कि आरोपियों के खिलाफ सबूत है कि वे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 8 दिन की कस्टडी में एनआईए को सौंप दिया है।

आपको बता दें बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा का समर्थन करने पर मेडिकल व्यवसायी उमेश कोहले की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वे 21 जून की रात को अपनी दुकान से घर लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें : काली के बाद शिव और पार्वती को दिखाया सिगरेट पीते, मणिमेकलई के विवादित पोस्ट पर फिर मचा बवाल

उमेश कोल्हे की हत्या उदयपुर हत्याकांड के पहले की गई थी। उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की उस वक्त हत्या की गई थी, जब वे अपनी दुकान पर थे। आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या का वीडियो भी बनाया था, इसके अलावा एक और वीडियो बनाकर आरोपियों ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी साथ ही पीएम मोदी को भी धमकी दी थी। कन्हैया लाल ने भी नुपूर शर्मा का समर्थन किया था, जिसकी वजह से आरोपियों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस मामले में राजस्थान पुलिस ने मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले की भी जांच एनआईए कर रही है।

इसे भी पढ़ें : सलमान चिश्ती को बचाने पुलिस ने दी टिप्स, कहा- बोल देना तू नशे में था, वीडियो वायरल