- 15/02/2024
Breaking: शराब घोटाले के एक और आरोपी को जमानत, निलंबित अफसर एपी त्रिपाठी को हाईकोर्ट से मिली बेल


छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले के एक और आरोपी को जमानत मिल गई है। शराब घोटाले के आरोप में ईडी द्वारा गिरफ्तार CSMCL के पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी को बिलासपुर हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।
त्रिपाठी से पहले घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित और त्रिलोक ढिल्लन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इसके आधार पर एपी त्रिपाठी ने बिलासपुर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
आपको बता दें एपी त्रिपाठी भारतीय टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी हैं। प्रतिनियुक्ति पर तत्कालीन भूपेश सरकार ने उन्हें CSMCL के एमडी के पद की जिम्मेदारी दी थी। ईडी पिछले साल शराब घोटाले की जांच के दौरान त्रिपाठी को 12 मई 2023 को मुंबई से गिरफ्तार किया था। जिसक बाद अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया था।