• 16/12/2022

CG में एक और IAS ने छोड़ी नौकरी, सरकार ने VRS किया मंजूर, चर्चा है कि…

CG में एक और IAS ने छोड़ी नौकरी, सरकार ने VRS किया मंजूर, चर्चा है कि…

छत्तीसगढ़ में एक और IAS ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सरकार ने उनका वीआरएस मंजूर कर लिया है। आईएएस अफसर धनंजय देवांगन ने अपने रिटायरमेंट से ढाई महीने पहले ही राज्य सरकार के पास स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का आवेदन किया था। जिसे राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है।

धनंजय देवांग 2004 बैच के प्रमोटी IAS हैं। उन्होंने अपना स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन चीफ सक्रेटरी को भेजा था। खबरों के मुताबिक VRS के बाद सरकार अफसर को RERA में नियुक्ति कर सकती है।

आपको बता दें धनंजय देवांगन गृह, आवास एवं पर्यावरण में सचिव के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में सरकार ने RERA में मेंबर के लिए आवेदन मंगाए थे। इस पद पर IAS की ही नियुक्ति की जाएगी।

इसे भी पढ़ें : Brutally murder : हथौड़े से किया ताबड़तोड़ वार, सिर पर गमला पटका और गले पर मारा ब्लेड, सरेंडर कर बोला- प्रिंसिपल का मेरी गर्लफ्रेंड से.. 

इसे भी पढ़ें : भगवान विष्णु से इस ‘मीरा’ ने रचाई शादी, बैंड बाजोंं के साथ पहुंंची बारात, लिए 7 फेरे और चंदन से भरी मांग