• 16/03/2024

मशहूर सिंगर बीजेपी में शामिल, अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी का आगाज, लोकसभा चुनाव में मिल सकता है टिकट

मशहूर सिंगर बीजेपी में शामिल, अनुराधा पौडवाल की सियासी पारी का आगाज, लोकसभा चुनाव में मिल सकता है टिकट

दिल्ली: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले एक बड़ी खबर मिल रही है. मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल बीजेपी में शामिल हो गई हैं. दिल्ली में स्थित बीजेपी कार्यालय में पहुंच कर अनुराधा पौडवाल ने पार्टी नेताओं से मुलाकात करते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की..

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए गायिका अनुराधा ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने राजनीतिक सफर को लेकर बात कही. कयास लगाया जा रहा है कि भाजपा अनुराधा पौड़वाल को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है. अनुराधा को किस सीट पर भाजपा चुनाव का टिकट दे सकती है. इस पर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

1500 भजन गा चुकी हैं अनुराधा

अनुराधा पौडवाल ने हिंदी, कन्नड़, राजस्थानी, पहाड़ी, मराठी, संस्कृत, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, उड़िया, असमिया, पंजाबी… जैसी कई भाषाओं में गाना गा चुकी हैं. उन्हें भजनों से सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली.