• 16/03/2024

Breaking: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को आएंगे नतीजे

Breaking: 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को आएंगे नतीजे

Follow us on Google News

दिल्ली: इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. देश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग होगी, तो वहीं 4 जून को नतीजे घोषित होंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की डेट्स की घोषणा कर दी है. चुनाव आयुक्त ने कहा कि- देश में कुल 97 करोड़ वोटर हैं. 49.7 करोड़ मेल, 47 करोड़ फीमेल हैं. 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं. 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं. 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर, 55 लाख ईवीएम, 4 लाख व्हीकल हैं. 400 से ज्यादा असेंबली इलेक्शन हम कर चुके हैं. 16-16 प्रेसिडेंशियल और वाइस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन कर चुके हैं.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे. जबकि 23 मई को रिजल्ट आया था. और 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी. चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में हुए थे.