- 20/09/2024
Breaking: निगम-मंडलों में नियुक्तियां शुरू, विधायक ललित चंद्राकर, लता उसेंडी, गोमती साय, गुरू खुशवंत, प्रणव बनाए गए इन विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों में नियुक्ति का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। सरकार ने निगम-मंडलों में नियुक्ति शुरू कर दी है। आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब को अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पत्थलगांव से विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का और लता उसेंडी बस्तर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
इसके साथ ही दुर्ग ग्रामीण से विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।