- 26/10/2022
Murder: कार पार्किंग को लेकर हुई नोकझोंक, बीच सड़क पर रिटायर्ड दरोगा के बेटे की ईंट से मारकर हत्या
यूपी के गाजियाबाद में मामूली विवाद में एक शख्स की जान ले ली. यहां मंगलवार को ढाबे के सामने पार्किंग को लेकर एक 35 वर्षीय युवक की ईट से मारकर हत्या कर दी गई.
पूरी घटना टीला मोड़ के भूपरा इलाके की है. जहां वरुण सड़क किनारे एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया था. उसने अपनी कार एक अन्य कार के पास खड़ी कर दी थी, जिससे उस कार का दरवाजा नहीं खुल रहा था. इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद वरुण को ईंटों से बेरहमी से पीटा गया.
वरुण जावली गांव का रहने वाला था. युवक के पिता दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दारोगा हैं. पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल वरुण को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा कर दिया और न्याय की मांग की. फिलहाल मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित कर दी है.