• 27/10/2022

इस प्यार को क्या नाम दूं: मेंटल हॉस्पिटल में आए थे इलाज कराने, ऐसे बन गए एक-दूसरे की जिंदगी, अब रचाएंगे शादी

इस प्यार को क्या नाम दूं: मेंटल हॉस्पिटल में आए थे इलाज कराने, ऐसे बन गए एक-दूसरे की जिंदगी, अब रचाएंगे शादी

Follow us on Google News

कहते हैं ना कि प्यार अंधा होता है… प्यार के बीच में धर्म, जाति, संप्रदाय, रंगभेद यहां तक उम्र भी आड़े नहीं आती है. प्यार इन सब चीजों से परे है. ऐसे कई उदाहरण भी सामने आते रहते हैं. इसी बीच चेन्नई से भी एक वाकया सामने आया है. यहां एक मेंटल हॉस्पिटल में 2 मनोरोगी अपना इलाज कराने पहुंचे थे. लेकिन दोनों प्रेमी जोड़े एक दूसरे को कब दिल दे बैठे खुद भी नहीं पता चला.

दरअसल, पूरा मामला चेन्नई के 228 साल पुराने इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ कैंपस का है. यहां दो मनोरोगी पी. महेंद्रन और दीपा अपना इलाज कराने के लिए इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्‍थ में भर्ती हुए थे. लेकिन इन दोनों मनोरोगी एक दूसरे के कब नजदीक हो गए इस बात का पता ही नहीं चला.

चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ में पी महेंद्रन और दीपा इलाज के लिए गए थे. बीते शुक्रवार को दोनों ने शादी कर ली. मेंटल इंस्टीट्यूट के 228 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब दो प्रेमी जोड़े ने इलाज के बाद शादी कर ली.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्रन और दीपा ऐसे ही मरीज़ों में से एक थे. 42 वर्षीय महेंद्रन के परिवार की प्रोपर्टी के मसले पर रिश्तेदारों से अनबन चल रही थी. वहीं दीपा के पिता की 2016 में मौत हो गई थी. इसके बाद से ही दीपा का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था.

बता दें कि महेंद्रन और दीपा की मुलाकात इलाज के बाद अस्पताल के हाफ वे होम में हुई. जहां दोनों के बीच नजदीकियां बड़ी. लेकिन जब इस बात की जानकारी IMH प्रबंधन को लगी तब एक दूसरे पर बंदिशे लगा दी गई.

IMH डायरेक्टर डॉ. पूर्ना चंद्रिका ने बताया कि दोनों को रोकना नामुमकिन था. मैंने सोचा कि क्या यहां ऐसा रिश्ता संभव है. फिर दीपा से बात की और उसने बताया कि सोच-समझकर ही निर्णय लिया है. महेंद्रन उसकी ज़िन्दगी को मतलब देता है.’ बंदिशों के बावजूद प्यार जीत गया.