- 10/05/2024
बीजेपी के ‘बम’ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को दिया था झटका


इंदौर लोकसभा सीट से पाला बदल कर कांग्रेस को झटका देने वाले अक्षय कांति बम की मुश्किलें अब बढ़ने वाली है। अक्षय कांति बम के खिलाफ शुक्रवार को इंदौर जिला अदालत में नई याचिका लगाई गई। इसमें अक्षय कांति बम की जमानत रद्द करने की गुहार लगाई गई है।
गौरतलब है कि जमीन विवाद के एक मामले में बम के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को बम के खिलाफ सुनवाई होनी थी, लेकिन वह अदालत में हाजिर नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।
ये है पूरा मामला…
4 अक्टूबर 2007 को अक्षय बम समेत कुछ और लोगों ने फरियादी यूनुस पटेल के खेत में काम करने वालों के साथ मारपीट की थी। इसके साथ ही वहां रखी फसल में आग लगा दी थी। मारपीट से पीड़ित लोग जब मेडिकल कराने जा रहे थे तो कांतिलाल बम, उनके बेटे अक्षय, सतवीर, सुरक्षा गार्ड मनोज, सोनू एवं अन्य 7-8 लोग बंदूक लेकर आए। इस दौरान गोलीबारी हुई थी।