- 25/10/2023
Suicide attempt Live: CM भूपेश का काफिला जैसे ही कलेक्ट्रेट में दाखिल हुआ, बाहर बच्चों सहित आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का नामांकन जारी है। सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने आज बेमेतरा पहुंचे। जैसे ही सीएम का काफिला प्रत्याशी के साथ कलेक्ट्रट पहुंचा वैसे ही बाहर बवाल हो गया। एक व्यक्ति ने कलेक्ट्रेट के बाहर परिवार सहित आत्मदाह की कोशिश की। उन्हें बचा लिया गया। पुलिस ने पूरे परिवार को हिरासत में ले लिया है। जिस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर यह पूरा वाक्य हुआ उस दौरान सीएम भूपेश बघेल कलेक्ट्रेट के अंदर मौजूद थे।
बेमेतरा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाने के लिए जैसे ही सीएम भूपेश बघेल का काफिला कलेक्ट्रेट के अंदर दाखिल हुआ वैसे ही प्रमोद साहू नाम के एक व्यक्ति पेट्रोल छिड़क कर परिवार सहित जान देने की कोशिश की। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। सभी को पुलिस गाड़ी में कलेक्ट्रेट ले जाया गया। इस पूरे वाक्या का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पुलिस कर्मी बैरीकेड लगाकर रास्ता बंद करते नजर आ रहे हैं। दूसरी तरफ जनता को रोका गया है। इसी दौरान एक व्यक्ति एक बॉटल में रखा पेट्रोल अपने और पूरे परिवार पर छिड़क रहा है।
इसे भी पढ़ें: Breaking: जोगी की पार्टी ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, रेणु जोगी और ऋचा भी मैदान में, भिलाई से जहीर खान को टिकट, देखिए लिस्ट
दूसरे वीडियो में पुलिस प्रमोद साहू अपने हाथ में रखे आवेदन को पुलिस अधिकारी को दिखाता नजर आ रहा है। जिसके बाद उसे ले जाकर पुलिस गाड़ी में बैठाया जाता है।
प्रमोद साहू बेमेतरा जिले के ग्राम कठिया का रहने वाला है और बोरवेल्स में काम करता है। उसके तीनों बच्चे एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते थे। कोरोना काल के दौरान वे बच्चों के स्कूल का फीस नहीं भर पाए थे। जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया। उनके परिवार का कहना है कि दो साल से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। प्रशासन से उन्होंने कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। न्याय नहीं मिल पाने की वजह से ही उन्होंने ये आत्मघाती कदम उठाया।
कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के लिए CM Bhupesh बघेल का काफिला कलेक्ट्रेट के अंदर जैसे ही दाखिल हुआ, बाहर पत्नी और बच्चों पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश। कोरोना काल के दौरान फीस न भर पाने से बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया। pic.twitter.com/cntvuV7VmF
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) October 25, 2023