• 25/12/2024

110 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश, रनवे पर टकराते ही बना आग का गोला

110 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान हुआ क्रैश, रनवे पर टकराते ही बना आग का गोला

Follow us on Google News

कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया है। विमान में 105 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे। इस हादसे में 6 लोगों के जीवित बचने की खबर है।

हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हवा से रनवे में उतरते ही विमान आग का गोला बन जाता है। हादसे के तुरंत बाद ही आग बुझान का काम शुरू किया गया। यह विमान बाकू से उड़ान भर के रूस के चेचन्या के ग्रोज्नी जा रहा था। ग्रोज्नी में कोहरे के कारण विमान का रूट बदला गया था।