• 01/11/2023

World Cup: दिल्ली और मुंबई मैच में नहीं होगी आतिशबाजी, Ind Vs Sl मैच से पहले लिया फैसला, जानें वजह

World Cup: दिल्ली और मुंबई मैच में नहीं होगी आतिशबाजी, Ind Vs Sl मैच से पहले लिया फैसला, जानें वजह

Follow us on Google News

वर्ल्ड कप मैच के दौरान होने वाली आतिशबाजी का लुत्फ दिल्ली और मुंबई के मुकाबले में दर्शक नहीं उठा सकेंगे। बीसीसीआई ने दोनों शहरों में आतिशबाजी नहीं करने का ऐलान किया है। जिसमें कि गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं सोमवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बंग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेले जाएंगे। इन दोनों मैचों में आतिशबाजी नहीं की जाएगी।

दरअसल दिल्ली और मुंबई में प्रदूषण की बढ़ती स्थिति और हवा की खराब गुणवत्ता को देखते हुए आतिशबाजी नहीं कराने का फैसला लिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इसकी पुष्टि की है। शाह ने कहा, “मैंने यह मामला औपचारिक रूप से ICC के सामने उठाया है और मुंबई और दिल्ली में कोई आतिशबाजी नहीं होगी। ये प्रदूषण स्तर को बढ़ा सकते थे। बोर्ड पर्यावरण से जुड़े मुद्दों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा प्रशंसकों और हितधारकों के हितों को आगे रखता है। BCCI मुंबई और दिल्ली दोनों शहरों में हवा की गुणवत्ता को लेकर जारी चिंताओं को मानता है।”

दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब

आपको बता दें मंगलवार को भी दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में धुंध छाई रही। लगातार चौथे दिन यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 359 दर्ज किया गया। जो कि अब तक सबसे अधिक है।

वायु गुणवत्ता पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

उधर मुंबई में वायु गुणवत्ता की गिरावट पर बंबई उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए चिंता व्यक्त की। मुख्य न्यायाधीश डी के उपाध्याय और न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की पीठ ने इस मामले पर केंद्र और महाराष्ट्र सरकार, बृहन्मुंबई महानगरपालिका, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) से जवाब मांगा।