- 16/11/2024
..तो इस वजह से की थी तीनों की हत्या, बलरामपुर नर कंकाल मामले में मुख्तार अंसारी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को तीन नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी। तीनों नरकंकाल की पहचान कुसमी के वार्ड क्रमांक 1 कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर की 35 वर्षीय पत्नी कौशल्या ठाकुर, 17 वर्षीय बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर और 5 वर्षीय बेटे मिंटू ठाकुर के रूप में हुई। तीनों की हत्या के आरोप में पुलिस ने मुख्तार अंसारी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि झारखंड के बरगढ़ निवासी मुख्तार अंसारी के छोटे भाई आरिफ अंसारी का 17 वर्षीय कुसमी निवासी मुक्तावती ठाकुर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह घर पर पैसे भेजना बंद कर दिया था। मुख्तार का मानना था कि इस प्रेम प्रसंग की वजह से वह अनाप-शनाख खर्चा करने लगा था। इस वजह से उसने भाई की नाबालिग प्रेमिका, उसकी मां और छोटे भाई की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी।
उधर गुमशुदगी मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल को लाइन अटैच कर दिया है। परिजनों ने आरिफ अंसारी पर मां-बेटी और बेटे को भगाकर ले जाने का जिक्र अपनी शिकायत में किया था।