• 23/10/2024

देखते ही देखते ढह गई सात मंजिला इमारत, 14 का रेस्क्यू 5 मजदूर लापता

देखते ही देखते ढह गई सात मंजिला इमारत, 14 का रेस्क्यू 5 मजदूर लापता

कर्नाटक के बेंगलुरु में बड़ा हादसा सामने आया है। भारी बारिश के कारण एक 7 मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मलबे के अंदर फंसे 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

जबकि कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। दरअसल कर्नाटक के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते उत्तर बेंगलुरु के कई इलाकों में बाढ़ के हालात हैं। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, इमारत के मलबे में करीब 17 निर्माण मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई गई। घायल निर्माण मजदूरों में से एक ने मलबे से बाहर आकर लोगों को घटना के बारे में बताया। पुलिस, फायरब्रिगेड फोर्स और इमरजेंसी सर्विस स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल कर्मचारी से मिली जानकारी के आधार पर बचाव अभियान चलाया। 14 श्रमिकों को बचा लिया गया है, जबकि पांच लोग अब भी लापता हैं।