• 06/09/2022

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी सहित कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, धान खरीदी सहित कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Follow us on Google News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज अहम कैबिनेट बैठक होने जा रही है. कैबिनेट में कर्मचारियों की हड़ताल और उनकी मांगों के संबंध में भी चर्चा हो सकती है, क्योंकि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारी हड़ताल पर थे.

इस बैठक में दर्जनभर से ज्यादा एजेंडों पर चर्चा होगी. सबसे अहम चर्चा नवगठित जिलों के सेटअप और धान खरीदी की व्यवस्था पर होगी. इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल होंगे.

इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. यह बैठक दोपहर 11 बजे शुरु होगी. बैठक मुख्यमंत्री के निवास कार्यालय में होगी. करीब डेढ़ महीने बाद हो रही कैबिनेट की इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. इसके अलावा कैबिनेट में कर्मचारियों के DA और HRA की मांग को लेकर हो चर्चा सकती है.

बारिश के हालात और मौजूदा फसल की स्थिति को लेकर भी चर्चा संभव है.

इसे भी पढें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंची बांग्लादेश की PM शेख हसीना, पीएम मोदी ने की अगवानी