- 15/07/2022
छत्तीसगढ़ से तेलंगाना को जोड़ने वाला यह नेशनल हाईवे है तीन दिनों से बंद, यह है कारण…


जगदलपुर/रायपुर। गुजरात, महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में हो रही मूसलाधार बारिश मुसीबत का सबब बन गई है। छत्तीसगढ़ के सुकमा, कोंटा के रास्ते आंध्रप्रदेश को जोड़ने वाली सड़कों के लबालब हो जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। शबरी नदी के उफान पर आने के कारण जहां आसपास के इलाके जलमग्न हो गए हैं तो वहीं सुकमा, कोंटा से हैदराबाद और तेलंगाना जाने वाले अधिकांश मार्ग जलमग्न होने के कारण सुरक्षागत कारणों से यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
इलाके में लगातार हो रही बारिश तथा बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तथा आंध्रप्रदेश की ओर जाने अधिकांश मार्गों के जलमग्न होने के कारण प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर सड़क यातायात को बंद कर दिया है। वहीं शिक्षा विभाग ने कोंटा के अधिकांश आश्रमों व स्कूलों को बंद कर दिया है. यहां पढ़ने वाले बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचा दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि NH-30 में फंदीगुड़ा नाले का पुल और इंजरम के पास बने पुल पर पानी बढ़ गया है।
इसके चलते सुकमा और कोंटा का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। इसी तरह तेलंगाना के भद्राचलम में गोदावरी नदी का जलस्तर तीसरे चरण के खतरे के निशान को पार कर गया है। गोदावरी नदी में जलस्तर के तेजी से उपर आते ही शबरी नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। शबरी नदी में आए बाढ़ के कारण निचले इलाकों में तेजी से जलभराव हो रहा है। यही वजह है कि इसका असर NH-30 तक पहुच गया है और यह मार्ग पिछले तीन दिनों से यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें –राजिम : महानदी में बड़ा हादसा, 7 युवक नदी में नहाने उतरे फिर…तलाश जारी