• 04/11/2022

BIG ALERT : चीन ने दुनिया को फिर डाला खतरे में, चीनी रॉकेट गिर सकता है भारत और अमेरिका में, वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट, इस देश ने बंद किए एयरपोर्ट

BIG ALERT : चीन ने दुनिया को फिर डाला खतरे में, चीनी रॉकेट गिर सकता है भारत और अमेरिका में, वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट, इस देश ने बंद किए एयरपोर्ट

Follow us on Google News

चीन ने एक बार फिर पूरी दुनिया को टेंशन में डाल दिया है। इस दफा टेंशन की वजह चीन का एक रॉकेट बूस्टर है जो स्पेस में आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। जो कि कभी भी धरती पर गिर सकता है। रॉकेट कहां और कब गिरेगा अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ घंटों में कहीं भी गिर सकता है।

चीन ने यह रॉकेट 31 अक्टूबर को लॉन्च किया था। यह लॉन्ग मार्च 5बी का कोर बूस्टर है। इस रॉकेट की मदद से एक एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी मॉड्यूल को तियांगोंगे स्पेस स्टेशन के लिए लिए भेजा गया था। 23 टन वजनी इस रॉकेट की ऊंचाई 59 फुट है। बताया जा रहा है कि यह रॉकेट जिस शहर में गिरेगा वहां बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : AIIMS में 3 दिन तक वेलकम पार्टी का आयोजन, देर रात तक होता रहा DJ का शोर, अनुमति देने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

स्पेस वैज्ञानिकों के मुताबिक रॉकेट के टुकड़े भारत, अमेरिका, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में गिर सकता है। जिसकी वजह से सारे देश टेंशन में हैं। स्पेन ने इस खतरे को देखते हुए अपने एयरपोर्ट को बंद कर दिया है।

अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी (NASA) का एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन के स्पेस अधिकारियों ने इस खतरे को पैदा किया है। चीन की ये हरकतें गैर जिम्मेदाराना है।

इसे भी पढ़ें : CG में डिप्टी कलेक्टर अरेस्ट : 20 हजार की रिश्वत लेते हुए ACB की टीम ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार 

आपको बता दें 2 साल में यह चौथी बार जब चीनी रॉकेट का मलबा धरती पर गिर सकता है। इससे पहले 24 जुलाई को अधूरे तियांगोंगे अंतरिक्ष स्टेशन को पूरा करने के लिए 24 जुलाई को 25 टन वजनी रॉकेट एक मॉड्यूल को लेकर निकला था। 30-31 जुलाई की रात को चीनी रॉकेट के टुकड़े धरती पर गिरे थे।उससे पहले मई 2021 में हिंद महासागर और मई 2020 में आइवरी कोस्ट पर रॉकेट का मलबा गिरा था। उस वक्त जान माल का नुकसा नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर, फिर इन 39 ट्रेनों को किया गया रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें कहीं आपकी ट्रेन भी नहीं है कैंसिल