• 04/11/2022

AIIMS में 3 दिन तक वेलकम पार्टी का आयोजन, देर रात तक होता रहा DJ का शोर, अनुमति देने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

AIIMS में 3 दिन तक वेलकम पार्टी का आयोजन, देर रात तक होता रहा DJ का शोर, अनुमति देने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

Follow us on Google News

डीजे के शोर को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भी नाराजगी जताई लेकिन बावजूद इसके शोर थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला राजधानी रायपुर के एम्स अस्पताल परिसर का है। छत्तीसगढ़ संघर्ष समिति के सदस्यों ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 1 नवंबर से 2 नवंबर के बीच एम्स परिसर में रात 1 बजे तक तेज आवाज में डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण किया गया।

बताया जा रहा है कि एम्स परिसर में वेलकम पार्टी ओरायना फेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय सेलिब्रिटी को बुलवाया गया। इस आयोजन में तेज ध्वनि यंत्रों, डीजे बजाकर ध्वनि प्रदूषण नियमों की अनदेखी की गई। छत्तीसगढ़ संघर्ष समिति ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को पत्र लिखकर वेलकम पार्टी ओरायना फेस्ट की अनुमति देने वाले अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि एम्स परिसर में ध्वनि प्रदूषण नियमों के विरुद्ध वेलकम पार्टी का कार्यक्रम कराने के सत्यापन की जांच वहां के किसी भी स्टाफ से तथा आसपास के रहवासी से की जा सकती है। जिनका जीना एम्स प्रबंधन ने 3 दिन मुश्किल कर रखा है। इस दोरान एम्स अस्पताल में भर्ती मरीजो को भी बहुत कष्ट हुआ। समिति ने केंद्रीय मंत्री को वीडियो तथा तस्वीरें भी उपलब्ध कराई है। समिति ने कहा है कि एम्स प्रबंध का कार्य मनोरंजन कार्य कराना नहीं है, वह भी जनता के पैसे से। मंत्री से निवेदन किया गया है कि मरीजों को कष्ट देने वाला यह कृत्य ऐसा नहीं है कि जिस में निलंबित की सजा दी जाए। इस कृत्य के लिए वेलकम पार्टी के नाम से ओरायना फेस्ट की अनुमति देने वाले एम्स के प्रशासनिक अधिकारी को बर्खास्त किया जाए।

समिति ने कलेक्टर और एसपी रायपुर से ओरायना फेस्ट की अनुमति देने वाले प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण क्रमांक 112/2016 दिनांक 16.12.2016 में दिए गए आदेश के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दर्ज करने की मांग की गई है।

गौरतलब है की वेलकम पार्टी के नाम से एम्स परिसर में 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक ओरायना फेस्ट गया मनाया गया। जिसके आयोजन के लिए एम्स प्रबंधन ने लाखों रुपए खर्च किए। अस्पताल के बाजू में आयोजित कार्यक्रम में रात को 12 से 1 बजे तक के मरीजों को हुई तकलीफ को बयां नहीं किया जा सकता, क्योंकि सेलिब्रिटी द्वारा गाए डीजे की तेज आवाज पर गये जाने वाले गानों की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक के सुनाई दी और आसपास के लोगों को इससे बेहद तकलीफ हुई। एम्स प्रबंधन ने एम्स के छात्रों को ही नहीं बल्कि दूसरे कालेज के हजारों छात्रों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया था।

देखिए वीडियो