• 29/03/2025

16 नक्सली ढेर: सुकमा की गोगुंडा पहाड़ी पर बड़ी मुठभेड़, 16 नक्सली मारे गए, बड़े माओवादी नेता के मारे जाने की खबर, 2 जवान घायल

16 नक्सली ढेर: सुकमा की गोगुंडा पहाड़ी पर बड़ी मुठभेड़, 16 नक्सली मारे गए, बड़े माओवादी नेता के मारे जाने की खबर, 2 जवान घायल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में एक बार फिर सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सुकमा जिले की गोगुंडा पहाड़ी में आज शनिवार सुबह से ही एनकाउंटर जारी है। इस एनकाउंटर में 16 नक्सली मारे जा चुके हैं। जिनमें नक्सली लीडर जगदीश के भी मारे जाने की खबर है। मौके से बड़ी संख्या में ऑटोमेटिक हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।

मामला केरलापाल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक इलाके में बड़ी संख्या में बड़े कैडर और नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी और सीआरपीएफ की अलग-अलग टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।

सूत्रों के मुताबिक जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में 16 नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों की डेड बॉडी जवानों ने रिकवर कर लिया है। इसके साथ ही मौके से AK-47, इंसास, एसएलआर, 303 राइफ रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और गोला बारूद बरामद किया है।

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के दो जवान भी घायल हुए हैं। जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। मारे गए नक्सलियों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है।