- 07/12/2022
बड़ा झटका : RBI ने बढ़ाई 0.35 फीसदी ब्याज दरें, बढ़ जाएगी EMI


महंगाई से जूझ रही जनता को फिर एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर रेपो रेट में 0.35 फीसदी इजाफा किया है। अब रेपो रेट 5.90 प्रतिशत से बढ़कर 6.25 फीसदी हो गई है। इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने जा रहा है। होम लोन से लेकर पर्सनल लोन और ऑटो लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा। अब आपको पहले ज्यादा EMI चुकाना पड़ेगा।
ब्याज दरों को लेकर 5 दिसंबर से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रेपो रेट बढ़ाने की घोषणा की। इससे पहले सितंबर में आरबीआई ने ब्याज दर 5.40% से बढ़ाकर 5.90% किया था।
रेपो रेट बढ़ने से बैंक की ब्याज दरें बढ़ती है। इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ता है। अब सभी लोन महंगे हो जाएंगे और आपको पहले से ज्यादा ईएमआई चुकाना पड़ेगा।