- 06/08/2025
NTPC सीपत प्लांट में बड़ा हादसा, प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूटने से 1 मजदूर की मौत, 4 घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित NTPC सीपत सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-5 में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एनुअल मेंटेनेंस के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म के अचानक टूटने से 1 मजदूर की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य मजदूर घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यूनिट-5 में चल रहे वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक ध्वस्त हो गया। उस समय कई मजदूर प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे थे, जो संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े और भारी मलबे में दब गए। हादसे की गंभीरता को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह तकनीकी खामी थी या सुरक्षा मानकों की अनदेखी का नतीजा।
राहत-बचाव कार्य शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल की घेराबंदी कर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। एम्बुलेंस और आपदा प्रबंधन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने में जुटी हैं। बचाव कार्य तेजी से जारी है, लेकिन अभी तक मलबे में दबे मजदूरों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
NTPC प्रबंधन की चुप्पी
हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद NTPC प्रबंधन ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। न ही मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है। प्रबंधन ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है, लेकिन सुरक्षा मानकों और हादसे के कारणों पर सवाल बरकरार हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
गौरतलब है कि NTPC के प्लांट्स में पहले भी हादसे हो चुके हैं। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के रायबरेली स्थित NTPC के उंचाहार प्लांट में बॉयलर विस्फोट में 32 लोगों की मौत हुई थी। उस हादसे में भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात सामने आई थी।