- 13/12/2022
मोदी की हत्या वाले बयान पर CG में भिड़े बीजेपी-कांग्रेस, चंद्राकर बोले- कांग्रेसी कुत्ते की तरह भौंक रहा.. कहां गया PM का सम्मान, जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- बलात्कारी के साथ जब फोटो लगाई तो लज्जा नहीं आई
पीएम मोदी की हत्या को लेकर पूर्व मंत्री औऱ कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के बयान पर छत्तीसगढ़ में भी राजनीति शुरु हो गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने पीएम मोदी के सम्मान का मसला उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? क्या पटेरिया के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कार्रवाई करेंगे?
चंद्राकर ने ट्वीट कर कहा, “भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे?”
मान. मुख्यमंत्री (छ.ग. कांग्रेस शोषित)
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में आपको मान. प्रधानमंत्री के सम्मान की बड़ी चिंता थी, एक कांग्रेसी (राजा पटेरिया) कुत्ते की तरह भौंक रहा है तो आप मौन क्यों हैं? कहां गया आपका प्रधानमंत्री जी के प्रति सम्मान? क्या उनके खिलाफ छ.ग में कार्यवाही करेंगे? pic.twitter.com/CL4tEMjsmH— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) December 13, 2022
BJP ने पूर्व प्रधानमंत्रियों के सम्मान को चोंट पहुंचाया- कांग्रेस
पूर्व मंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए सवाल दागा कि क्या बीजपी को प्रधानमंत्री के साथ बलात्कारी की फोटो लगाने में लज्जा नहीं आई? कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस ने हमेशा प्रधानमंत्री पद की गरिमा का पूरा ख्याल रखा है इसलिए पार्टी ने राजा पटेरिया के बयान की निंदा की है लेकिन भाजपा को प्रधानमंत्री के साथ बलात्कारी का फोटो लगाने में लज्जा नही आयी भाजपा नेताओ ने हमेशा देश के पूर्व प्रधानमंत्रियों के मान सम्मान को चोट पहुंचाया है।”
ये है मामला
पटेरिया ने 11 दिसंबर को पन्ना जिले के मंडलम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “ये मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस … हराने के लिए तैयार रहो।”
राजा पटेरिया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश के बाद राजा पटेरिया के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पटेरिया ने अपने बयान को लेकर माफी भी मांग ली थी। उन्होंने कहा था कि वे गांधी को मानने वाले हैं उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें : BREAKING: मोदी की हत्या की बात कहने वाला कांग्रेस का पूर्व विधायक गिरफ्तार