• 19/11/2022

भारत जोड़ो यात्रा MP पहुंचने पर शामिल होंगे CM भूपेश समेत कई वरिष्ठ नेता, मंत्रियों-पदाधिकारियों समेत 250 लोगों का भेजा गया नाम

भारत जोड़ो यात्रा MP पहुंचने पर शामिल होंगे CM भूपेश समेत कई वरिष्ठ नेता, मंत्रियों-पदाधिकारियों समेत 250 लोगों का भेजा गया नाम

Follow us on Google News

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ नहीं आएगी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के सभी प्रमुख राजनैतिक चेहरे इसमें शामिल होने जा रहे हैं. ये सभी नेता मध्य प्रदेश के निमाड़-मालवा अंचल में यात्रा के दौरान मिलेंगे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए 250 नेताओं का नाम केंद्रीय कार्यालय को भेज दिया है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री समेत पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों, नेताओं का नाम शामिल है.

दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 23 नवम्बर को मध्य प्रदेश में पहुंचेगी. जिसको लेकर एमपी में तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में भी इस यात्रा में शामिल होने की तैयारी तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों ने फोर्स को निशाना बनाने लगाई थी IED, हो सकती थी भारी तबाही, CRPF ने माओवादियों के मंसूबों को ऐसा किया नाकाम

बताया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से 250 यात्री 25 नवम्बर को एमपी के लिए रवाना होंगे. जहां 26 से 28 नवम्बर तक सभी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. इस यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के यात्री खरगोन जिले के खेरदा गांव से इस पदयात्रा से जुड़ने वाले हैं. उस दिन मोरटक्का में रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन की यात्रा मोरटक्का से शुरू कर इंदौर के महू और 28 नवम्बर को महू से शुरू होकर राजबाड़ा पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें: क्लर्क का अजब-गजब कारनाम: कागजों में 279 जिंदा लोगों को मरा दिखाकर गटक गया 11 करोड़, हैरान कर देने वाला है ये घोटाला