• 08/01/2023

धर्मांतरण पर BJP ने फोड़ा SP का ये लेटर बम, बताया किसके साथ है कांग्रेस का हाथ

धर्मांतरण पर BJP ने फोड़ा SP का ये लेटर बम, बताया किसके साथ है कांग्रेस का हाथ

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में नारायणपुर की घटना के बाद धर्मांतरण का मामला गरमाया हुआ है। मामले में विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष  पर हमलावर है। चर्च की लिस्ट जारी करने के बयान पर बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़ें हाथों लिया है और दो साल पहले सुकमा एसपी द्वारा लिखे गए विभागीय पत्र को सामने ला दिया है। जिसमें ईसाई मिशनरियों द्वारा कराए जा रहे धर्मांतरण को लेकर विवाद होने की आशंका जताई गई थी।

भाजपा नेता व सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने नारायणपुर के धर्मांतरण विवाद पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया की निंदा की है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल द्वारा चर्च की लिस्ट जारी करने की धमकी से ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ में जितने भी धर्मांतरण हुए हैं उसके अप्रत्यक्ष रूप से अगर कोई खड़ा है तो कांग्रेस ही खड़ी दिखाई दे रही है।

भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि यह तथ्य पुख्ता करता है कि 2 साल पहले जब सुकमा के एसपी ने प्रशासन को आगाह किया था कि जो धर्म परिवर्तन करने वाले आदिवासी हैं और जो आदिवासी हैं, उनके बीच में संघर्ष हो सकता है, वर्ग संघर्ष की आशंका है। लेकिन मिशनरियों के एहसान तले दबे कांग्रेस के लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि नारायणपुर के एसपी का सिर फूट गया।

श्रीवास्तव ने कहा, भूपेश बघेल सरकार धर्मांतरण को रोकने की बजाय इसे बढ़ावा दे रही है। संरक्षण दे रही है। धर्मांतरण का विरोध करने वालों पर मिशनरी वालों के हमले हो रहे हैं। मारपीट कर धर्मांतरण कराया जा रहा है और सरकार धर्म की रक्षा में जुटने वालों का दमन कर रही है। यही भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धि है। कुल मिलाकर धर्म परिवर्तन के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह मुख्यमंत्री बघेल हैं। कांग्रेस का हाथ आदिवासियों के नहीं बल्कि धर्म परिवर्तन करने वालों के साथ है।