- 20/10/2023
चुनाव से पहले BJP नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मृतक बीजेपी नेता का नाम बिरजू तारम है। घटना मोहला मानपुर इलाके के सरखेड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि हमलावर 3 से 4 की संख्या में आए थे। घर में घुसकर उन्होंने बिरजू को गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों की वजह पता नहीं चल पाई है।
आपको बता दें मोहला मानपुर जिले में 7 नवंबर को पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। नक्सल प्रभावित मोहला मानपुर की गिनती प्रदेश के अति संवेदनशील जिलों में आती है।