• 06/08/2024

शेख हसीना के भारत आने पर कंगना का रिएक्शन, “मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, खुद मुसलमान भी नहीं।

शेख हसीना के भारत आने पर कंगना का रिएक्शन, “मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, खुद मुसलमान भी नहीं।

Follow us on Google News

बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना भारत आ गई हैं। इस पर कंगना ने ट्वीट करते हुए बताया है कि हसीना ने भारत राम राज्य क्यों चुना। मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शनों को लेकर कहा कि भारत को हर कदम सोच समझकर उठाना चाहिए।

 

वहीं, बांग्लादेश के हालातों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि, “जितने भी इस्लामिक रिपब्लिक हैं आगे चलकर उनकी ऐसी हालत हो जाती है। ब्रिटेन में क्रिश्चियन को पकड़-पकड़ कर मारा जा रहा है, जब वहां वो अकेला धर्म बच जाता है तो वो शिया-सुन्नी के रूप में आपस में लड़ते हैं।मुस्लिम देशों में ये होता है इसलिए सनातन का दीया पूरे विश्व में जलना चाहिए, ये हमें सीख मिलती है। कंगना ने आगे कहा, ‘मुस्लिम देशों में कोई भी सेफ नहीं है, खुद मुस्लिम भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि राम राज्य में रहते हैं। जय श्री राम।’

 

कंगना रनौत ने भारत में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री की सुरक्षा की भावना की सराहना की है। कंगना रनौत ने भारत को आसपास के इस्लामी गणराज्यों के लिए पैतृक मातृभूमि बताया है।