- 31/07/2025
‘कहीं छोटा समोसा तो कहीं बड़ा..’, BJP सांसद ने लोकसभा में उठाया मुद्दा, सरकार से कर डाली ये बड़ी मांग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने गुरुवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान देश में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मात्रा और कीमतों के मानकीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से इस संबंध में कानून बनाने की मांग की ताकि उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके।
👉🏽 इसे भी पढ़ें: सावधान: कबूतरों को दाना डाला तो होगी जेल, हाईकोर्ट ने पुलिस को दिए FIR के निर्देश
सांसद ने समोसे का उदाहरण देते हुए कहा कि एक ही व्यंजन की कीमत और आकार में भारी अंतर देखने को मिलता है। उन्होंने कहा, “कहीं समोसा छोटा मिलता है, कहीं बड़ा। चांदनी चौक में सस्ता है, तो गोरखपुर में अलग रेट पर। फाइव स्टार होटल में तो इसका दाम और ज्यादा हो जाता है।” रवि किशन ने इसे जनहित से जुड़ा अहम मुद्दा करार देते हुए कहा कि भारत जैसे विशाल देश में लाखों ढाबे और होटल हैं, जहां हर दिन करोड़ों लोग भोजन करते हैं, लेकिन इन जगहों पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, मात्रा और कीमतों का कोई मानकीकरण नहीं है।
👉🏽 इसे भी पढ़ें: अमेरिका लगाता है भारत के इन प्रोडक्ट पर 350% टैरिफ, कोरिया में 887 फीसदी तक; भारत ‘टैरिफ किंग’ या अमेरिकी आंकड़ों में विसंगति?
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “कहीं तड़का दाल 100 रुपये में मिलती है, कहीं 120 रुपये में, तो कहीं 400 रुपये तक। कहीं कटोरी भर मिलती है, कहीं छोटा समोसा, कहीं बड़ा। यह समझना मुश्किल है कि चार लोगों के लिए कितना ऑर्डर करें। इससे या तो भोजन कम पड़ता है या बर्बाद होता है।” सांसद ने जोर देकर कहा कि इतने बड़े बाजार में, जहां करोड़ों ग्राहक हैं, बिना किसी नियम और मानक के यह सब चल रहा है।
रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई क्षेत्रों में युगांतकारी बदलाव किए हैं, लेकिन खाद्य पदार्थों का यह क्षेत्र अभी तक अछूता रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि छोटे ढाबों से लेकर फाइव स्टार होटलों तक, सभी खाद्य प्रतिष्ठानों के लिए कीमत, गुणवत्ता और मात्रा का मानकीकरण सुनिश्चित करने वाला कानून बनाया जाए। इससे देशवासियों को पारदर्शी और उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल सकेगा।
उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए इस मुद्दे को “जनहित से जुड़ा” बताकर सरकार से त्वरित कार्रवाई की अपील की।
👉🏽 इसे भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी, साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित के खिलाफ नहीं मिले सबूत, सभी गवाह पलटे