• 06/11/2025

BREAKING : छत्तीसगढ़ में SIR अभियान की मॉनिटरिंग करने कांग्रेस ने बनाई निगरानी समिति, देखें पूरी लिस्ट

BREAKING : छत्तीसगढ़ में SIR अभियान की मॉनिटरिंग करने कांग्रेस ने बनाई निगरानी समिति, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। एआईसीसी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई निगरानी समिति बनाई गई है। कांग्रेस संसदीय क्षेत्रवार SIR अभियान की मॉनिटरिंग करेगी।

मोहन मरकाम समिति के संयोजक बने है।

धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे होंगे सह संयोजक

हर संसदीय क्षेत्र से एक नेता को मिली ज़िम्मेदारी

उमेश पटेल रायगढ़, देवेंद्र यादव बिलासपुर क्षेत्र के प्रभारी

मोहम्मद अकबर राजनांदगांव और राजेंद्र साहू दुर्ग के प्रभारी

जयसिंह अग्रवाल कोरबा, शफी अहमद सरगुजा क्षेत्र देखेंगे

शैलेश नितिन त्रिवेदी रायपुर और तारिणी चंद्राकर को महासमुंद की जिम्मेदारी

रेखचंद जैन बस्तर और वीरेश ठाकुर कांकेर के प्रभारी बनाए गए

समिति करेगी SIR अभियान की निगरानी और समन्वय