- 27/07/2024
रिश्तो को शर्मसार कर देने वाली घटना; भाई की पोर्न की आदत ने बहन को बनाया हवस का शिकार.. मां के सामने ही गला दबाकर करदी हत्या


मध्य प्रदेश के रीवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने भाई बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया है।नाबालिग भाई ने अपनी ही छोटी बहन को हवस का शिकार बना लिया और बाद में उसकी हत्या कर दी।
आपको बता दें कि वारदात करने से पहले आरोपी ने पोर्न वीडियो देखा था। जब वारदात का पता मां और दो बड़ी बहनों को चला, तो उन्होंने भी मामले को छिपाए रखा। इतना ही नहीं उन्होंने 2 बार प्रदर्शन में शामिल होकर कार्रवाई का नाटक भी किया।
तीन महीने पहले पुलिस में इस मामले को लेकर केस दर्ज हुआ था। तब से पुलिस जांच में जुटी हुई थी। पुलिस ने 55 लोगों का डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन किसी का बालिका के स्पर्म से मैच नहीं हुआ। अंत में पुलिस ने भाई का टेस्ट कराया, जो मैच कर गया।
अंत में घटनास्थल पर मिले चद्दर और आरोपी भाई का डीएनए टेस्ट यह मैच होते ही मामले का खुलासा हो गया। सख्ती से पूछने पर मां ने सब बता दिया।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर नाबालिग भाई, बहन को बाल सुधारगृह और मां और बालिग बेटी को जेल भेज दिया है।