- 09/10/2024
करोड़ों का सोना लेकर गायब हुआ सराफा कारोबारी, व्यापारियों में मचा हड़कंप, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
मध्य प्रदेश के रतलाम में एक सराफा कारोबारी अन्य व्यापारियों से चार किलो सोना लेकर फरार हो गया है। जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कारोबारी के फरार होने से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस आरोपी सराफा कारोबारी की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: अनोखा मंदिर! जहां नवरात्रि के नौ दिन होती है ‘डायन’ की पूजा, लोगों के लिए क्यों है आस्था का केंद्र पढ़िए पूरी खबर
व्यापारियों का करोड़ों का सोना लेकर फरार होने वाले सराफा कारोबारी का नाम जीवन सोनी बताया जा रहा है। आरोपी भाविका ज्वेलर्स का संचालक है। उसने अन्य सराफा कारोबारियों से दुकान पर बेचने के लिए सोने के गहने लिए, और मंगलवार दोपहर के बाद फरार हो गया। आरोपी के घर पर ताला लटका है, और उसने मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है।
इसे भी पढ़ें: महादेव सट्टा एप: ED का बड़ा खुलासा, सट्टे की कमाई से बन रही फिल्में.. जांच के दायरे में बॉलीवुड
पीड़ित दुकानदारों ने उसकी दुकान पर काम करने वालों से भी पूछताछ की। उन्हें जब कोई सुराग नहीं मिला, तो निराश होकर उन्होंने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। वहीं, रतलाम सीएसपी अभिनव वारंगे ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है, “पुलिस आरोपी व्यापारी जीवन सोनी की तलाश रही है।
इसे भी पढ़ें: कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस; आरोपी संजय राॅय मुख्य आरोपी, CBI ने पेश की चार्टशीट में 11 सबूत, नहीं हुई गैंगरेप की पुष्टि
अभी तक की जांच में उसकी एक्टिवा महू-नीमच फोरलेन पर सागर चौपाल के पास खड़ी मिली है, जबकि उसके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन घर पर मिली है। घर पर प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि लापता व्यापारी अपना एक्टिवा स्कूटर चौपाल सागर पर खडी करके गायब हुआ है।
इसे भी पढ़ें: पहले रेप फिर तीसरी मंजिल से फेंका नीचे, 4 साल की मासूम से दरिंदगी के बाद हत्या.. दिल दहला देने वाली वारदात