- 26/09/2024
छत्तीसगढ़ के ‘श्री भोग प्रसाद’ में मिली बड़ी गड़बड़ी, हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़, पोल्ट्री फार्म में बन रहा इलायची दाना
छत्तीसगढ़ में भी शक्ती पीठों पर प्रसाद की शुद्धता की जांच की जा रही है। इस बीच राजनांदगांव के राका गांव में खाद्य विभाग ने एवन ट्रेडर्स में छापा मारा। जहां बड़ी मात्रा में ‘श्री प्रसाद’ नाम से चिरौंजी दाना बनाया जा रहा था। हैरानी की बात ये है जहां चिरौंजी दाने का प्रसाद तैयार किया जाता है वो जगह पोल्ट्री फार्म से लगी हुई है। और इस चिरौंजी दाने की सप्लाई डोंगरगढ़ के बम्लेश्वरी मंदिर परिसर की दुकानों में की जाती है।
जांच के दौरान पोल्ट्री फार्म के अंदर इस प्रसाद का निर्माण किया जा रहा था खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी संख्या में प्रसाद के पैकेट जप्त किए। उस पर माता बमलेश्वरी की फोटो लगी हुई है। वहीं पैकेट में इलायची दाना बेचा जा रहा था और उस पर भक्तों को गुमराह करने के लिए लिखा गया है कि इसे साफ और पवित्र वातावरण में निर्मित किया गया है। वहीं पुलिस की छापेमारी में फैक्ट्री के अवैध रूप से संचालित होने की बात सामने आई है।
खाद्य सुरक्षा विभाग के मुताबिक संचालित फैक्ट्री का पंजीयन नहीं है। साथ ही पैकेजिंग में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है। मानक तिथि, बैच नंबर भी नहीं लिखे गए हैं। फिलहाल खाद्य विभाग में प्रसाद सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया। और यह पता लगाया जा रहा है कि प्रसाद किस खाद्य सामग्री से बनाया जा रहा है। और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।