• 08/08/2024

ज्वेलर्स से रिश्वत लेते ED अधिकारी गिरफ्तार, CBI ने 20 लाख की रकम लेते रंगे हाथ दबोचा

ज्वेलर्स से रिश्वत लेते ED अधिकारी गिरफ्तार, CBI ने 20 लाख की रकम लेते रंगे हाथ दबोचा

Follow us on Google News

राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां CBI ने ED अधिकारी को रिश्वत लेते-रंगे हाथों पकड़ा है।सीबीआई ने ईडी के एक सहायक निदेशक को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

 

 

सीबीआई को एक शिकायत मिली और उसी पर कार्रवाई करते हुए, एक जाल बिछाया गया और ईडी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया में है।सूत्रों के अनुसार मुंबई के एक ज्वैलर ने ईडी के उक्त अधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

अधिकारी के ईडी हेडक्वॉटर में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तैनात है। इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई ने संजय यादव नाम के इस अधिकारी को 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई आरोपी ईडी अधिकारी को जल्द ही कोर्ट में पेश करेगी।