• 12/05/2023

CBSE 12th का रिजल्ट जारी, 87.33% बच्चे पास, यहां करें चेक

CBSE 12th का रिजल्ट जारी, 87.33% बच्चे पास, यहां करें चेक

Follow us on Google News

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार 12वीं में 87.33% बच्चे पास हुए। छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कक्षा 12 के परिणाम के मुताबिक, कुल पास प्रतिशत 87.33% है। त्रिवेंद्रम रीजन 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे हैं। परिणाम उमंग ऐप, डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध हैं। अस्वस्थ प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा। इस वर्ष, कक्षा 12 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की कुल संख्या 16,96,770 थी। इनमें से 7,45,433 छात्र और 9,51,332 छात्राएं थीं।

Also Read: छत्तीसगढ़ में CBI और ED का छापा, दुर्ग और रायपुर में चल रही कार्रवाई

CBSE Board Class 12th Result 2023 ऐसे करें चेक-

  • सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.incbseresults.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर सीबीएसई12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक लॉग इन विंडो दिखाई देगी।
  • सीबीएसई 12 वीं का रोल नंबर दर्ज करें।
  • स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आगे के जरूरत के लिए सीबीएसई रिजल्ट डाउनलोड करें।