• 12/05/2023

CBI ने छत्तीसगढ़ में कोराबारियों को किया गिरफ्तार, जांच टीम को देखते ही दस्तावेजों में लगा दी थी आग

CBI ने छत्तीसगढ़ में कोराबारियों को किया गिरफ्तार, जांच टीम को देखते ही दस्तावेजों में लगा दी थी आग

Follow us on Google News

हाई प्रोफाईल धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने दुर्ग से कारोबारी कोठारी बंधुओं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड  लेकर सीबीआई की टीम कोलकाता के लिए रवाना हो गई है।

बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश कोठारी, श्रीपाल कोठारी और सिद्धार्थ कोठारी के ऊपर करोड़ों रुपये के शेयरों को धोखे से अपने नाम कल लिया था। शिकायतकर्ता प्रकाश जायसवाल ने कोलकाता में इसकी शिकायत की थी। मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम आज सुबह-सुबह दुर्ग के पद्मनाभपुर में स्थित कोठारी बंधुओं के निवास में दबिश दी।

CBI को देखते ही लगाई आग

सुबह सीबीआई की टीम जैसे ही कोठारी बंधुओं के निवास पहुंची वैसे ही अधिकारियों को देखते ही CA श्रीपाल कोठारी ने बड़ी मात्रा में मौजूद दस्तावेजों में आग लगा दी। सीबीआई की टीम ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाती तब तक सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गए।