• 02/03/2023

CG के एयरफोर्स अधिकारी ने दिल्ली में की खुदकुशी, पत्नी ने भी पिया जहर, दोनों की मौत

CG के एयरफोर्स अधिकारी ने दिल्ली में की खुदकुशी, पत्नी ने भी पिया जहर, दोनों की मौत

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के रहने वाले पूर्व एयरफोर्स अधिकारी अजयपाल ओगरे (37 वर्ष) और उनकी पत्नी मोनिका बंजारे (32 वर्ष) ने साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में आत्महत्या कर ली।

जानकारी के मुताबिक अजय पाल ओगरे ने बुधवार देर रात जहर पी लिया था। जिसके बाद पत्नी मोनिका ने उन्हें अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरूवार सुबह घर लौटने पर मोनिका ने भी जहर पीकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस जब घर पहुंची तो कमरे के दरवाजा बंद था। नहीं खोलने पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो मोनिका फर्श पर पड़ी थी। पुलिस कर्मियों ने उसे सफदरगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि एक साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। सूचना मिलने पर जांजगीर-चांपा में रहने वाले उनके परिजन दिल्ली रवाना हो गए। फिलहाल दोनों की आत्महत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।