- 07/12/2022
CG Coal Gate : IAS समीर विश्नोई सहित चारों आरोपियों को कोई राहत नहीं, सौम्या चौरसिया 10 दिसंबर तक ED की रिमांड में
छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज भी कोर्ट से कोई राहत नही मिली है। कोर्ट ने पूर्व IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को 10 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया है। वहीं कोर्ट ने उप सचिव सौम्या चौरसिया की रिमांड 10 दिसंबर तक बढ़ा दी है। अब ईडी की टीम 10 दिसंबर तक सौम्या चौरसिया से मामले में पूछताछ करेगी।
इससे पहले ईडी की टीम ने सौम्या चौरसिया को 2 दिसंबर को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश कर ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन न्यायालय ने 4 दिन की ही रिमांड मंजूर किया था।
आपको बता दें ईडी की टीम ने 11 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ में एक साथ कई जगह दबिश दी थी। ईडी की टीम ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी उनके रिश्तेदारों, IAS अधिकारियों समीर विश्नोई, जेपी मौर्या और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के अलावा कुछ कारोबारियों के यहां छापा मारा था। छापे के दौरान रानू साहू मौजूद नहीं थी, जिसके बाद ईडी की टीम ने उनके बंगले को सील कर दिया था। हालांकि दो दिन बाद रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर मेडिकल इमरजेंसी की वजह से हैदराबाद में होना बताया था। बाद में ईडी ने कलेक्टर बंगला सहित उनके दफ्तर में छापा मारा था।
ईडी की टीम ने छापे के बाद छत्तीसगढ़ में बड़े कोल घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसके साथ ही ईडी ने IAS समीर विश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। छापे के दौरान फरार कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने कुछ दिनों बाद रायपुर की कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां ईडी की टीम ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया था।