• 12/07/2024

मवेशियों का अड्डा बना पटवारी कार्यालय, राजस्व का काम पड़ा ठप!

मवेशियों का अड्डा बना पटवारी कार्यालय, राजस्व का काम पड़ा ठप!

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के पटवारी अपनी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारी संघ पिछले 4 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। जिससे ग्रामीण, किसान और छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इसकी वजह से जनता की मुसीबत बढ़ गई है।

जिले में पटवारियो के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है।

 

तहसीलदार भी अपनी सुरक्षा और अन्य मांगों को लेकर 9 तारीख से सामूहिक अवकाश पर है। इनके आंदोलन से राजस्व का काम ठप हो गया है। पक्षकार एवं वकील भी कार्यालय में नहीं मिल रहे।कार्यालय समय में एक मवेशी बड़े आराम से बैठी हुई मिली, वहां उपस्थित कर्मचारियों को इतनी फुर्सत ही नहीं की कामकाज के समय कार्यालय के अंदर बैठी हुई मवेशी को हटा सके।

 

तहसील कार्यालय पहुंचने वाले लोग उल्टे पैर वापस लौट रहे। पटवारियों की हड़ताल से तहसीलों में आय,जाति, निवास प्रमाण पत्र,बटवारा, नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य राजस्व कार्य नहीं हो रहे। तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया तो कार्यालय के अंदर मवेशी बैठे मिले।हड़ताल से सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, स्कूली छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है।