- 19/07/2024
बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में हजारों पन्नों का चालान पेश, आरोपियों की भी हुई पेशी
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला में रायपुर स्पेशल कोर्ट में आज चालान पेश किया गया।बताया जा रहा है कि दस हजार से ज्यादा पन्नों का आरोप पत्र पेश किया गया है। आरोप पत्र में अब तक की पूरी जांच, सभी तथ्यात्मक दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स साक्ष्य भी पेश किए गए। साथ ही आरोपियों की पेशी भी हुई है।
2000 करोड़ रुपये से अधिक के शराब घोटाला से जुड़े नकली होलोग्राम केस में गिरफ्तार किए गए चार आरोपित दीपक द्वारी, अमित सिंह, अनुराग दिवेदी समेत प्रिज्म होलोग्राम कंपनी के स्टेट हेड दिलीप पांडेय को गुरुवार एसीबी, ईओडब्ल्यू की विशेष कोर्ट में पेश किया गया था ।
EOW ने स्पेशल कोर्ट में आवेदन पेश किया जिसमें यह कहा गया कि सौम्या चौरसिया को सूर्यकांत तिवारी के रिश्तेदार मनीष उपाध्याय और जय नामक व्यक्ति के जरिए 36 करोड़ रुपए पहुंचाए गए थे। यह पैसा अवैध रूप से लेवी के जरिए आया था।वही निलंबित आईएएस रानू साहू ने कोयला घोटाला मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी और उनके साथियों के द्वारा ट्रांसपोर्टरों से अवैध वसूली करने में मदद की थी।
बताया गया कि मदद के बदले में मिलने वाले पैसे से निलंबित आईएएस रानू साहू ने अपने भाई पीयूष साहू और अन्य रिश्तेदारों के नाम से कई चल और अचल संपत्तियां खरीदी है।