• 26/08/2024

शाह की चेतावनी के बाद माओवादियों में भगदड़, 6 हार्डकोर सहित 25 ने किया सरेंडर

शाह की चेतावनी के बाद माओवादियों में भगदड़, 6 हार्डकोर सहित 25 ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 29 लाख के इनामी हार्डकोर सहित 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में पीएलजीए की दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। सभी ने बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव के सामने आत्ममर्पण किया है।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों का कहना है कि नक्सल संगठन में भेदभाव से परेशान होकर उन्होंने अपने हथियार डाले हैं। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन के तौर पर 25-25 हजार रुपये की राशि भी प्रदान की गई है।

नक्सलियों ने यह सरेंडर ऐसे समय में किया है जब दो दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित अंतर्राज्यीय समन्वय समिति की बैठक ली थी। बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को दो टूक चेतावनी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि माओवादी आत्मसमर्पण करें नहीं तो पाताल से भी ढूंढकर मारेंगे।

शाह ने कहा था, नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है। हम मार्च 2026 तक देश को पूरी तरह से नक्सल समस्या से मुक्त कर देंगे। अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूती के साथ रुथलेस रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए।